पाइप लाइन के लिए खोदे गये गडढे में फंसकर पशु की मौत

0
135

 

अवधनामा संवाददाता

 
ललितपुर। जिले के विकास खण्ड बार की ग्राम पंचायत चंदावली में, जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना के तहत पाइप लाइन डाली जा रही हैं जिसमें ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिस कारण एक बैल के गड्डे में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। दिन में जेसीबी से नाली खोदी जाती है लेकिन उसकी पुराई नहीं करते है जिस कारण यह घटना घट गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने ठेकेदार व स्टाप के अन्य लोगों से बैल निकालने को कहा तो कुछ ने फोन ऑफ कर लिए कुछ ने बहाने बनाना शुरू कर दिए। बैल सारे दिन नाली में पड़ा रहा जिस कारण वह बदबू देने लगा, जब न ठेकेदार न कोई स्टाप के लोग आए तो ग्रामीणों ने कड़ी मश्क्कत से नाली से बाहर निकाला। इस प्रकार ठेकेदारों कि कई लापरवाही सामने आई हैं। जहां मजदूरों से खुदाई होनी है वहा भी जेसीबी चला रहे है, जिससे 2 शौचालय भी नस्ट कर दिए और ग्रामीणों कि फर्सी भी तोड़ दी है। किसी के नुकसान कि भरपाई नहीं कि है जिससे ग्रामीणों मे काफी रोष है और जो रास्ते मे बिछे पत्थरो को बुरी तरह नष्ट कर दिया हैं, जिससे रास्ता पूरी तरह से खराब हो गया हैं और गडढे हो गये हैं। जिस कारण आये दिन गाये फस रही हैं जिससे लोगो को भी आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। ग्रामीणों ने उक्त ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग उठाते हुये ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण की मांग उठायी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here