अनिल भूषण चतुर्वेदी ने अपर शिक्षा निदेशक बेसिक का कार्यभार संभाला

0
1468

 

 

अवधनामा संवाददाता

कहा कि शासन के सभी निर्देशों का पालन होगा

प्रयागराज। निदेशक राज्य विज्ञान संस्थान उप्र प्रयागराज अतिरिक्त प्रभार सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र प्रयागराज अनिल भूषण चतुर्वेदी ने आज अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा शिक्षा निदेशालय उप्र प्रयागराज में कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि शासन ने जो जिम्मेदारी सौपा है उसका पूरी तरह से निर्वहन करूंगा। अम्बेडकर नगर निवासी वरिष्ठ शिक्षाधिकारी अनिलभूषण चतुर्वेदी की शिक्षा इविवि से हुई है। वह 1995 बैच के वरिष्ठ पीईएस आफिसर है। इनकी गणना शिक्षा विभाग के सबसे ईमानदार, व्यवहारिक और गंभीर शिक्षाधिकारियों में की जाती है। श्री चतुर्वेदी ने अयोध्या के एसोसिएट डीआईओएस के रूप में कार्य शुरू किया था। वह प्रयागराज में यूपी बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव, प्रयागराज – सहारनपुर सहित कई मण्डलों में जेडी, प्रयागराज के प्रभारी डीडीआर, उप सचिव शिक्षा निदेशालय प्रयागराज सहित अन्य प्रमुख पदों पर कार्य कर चुके है। 68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान व्यापक स्तर पर गडबडी होने पर शासन ने सहारनपुर के जेडी अनिलभूषण चतुर्वेदी को पीएनपी के सचिव के पद पर तैनाती देते हुए परीक्षा को सकुशल संपन्न करवाया था। टीईटी-2021की परीक्षा के दौरान पर्चा आउट होने पर फिर से शासन ने एससीईआरटी लखनऊ में तैनात अनिल भूषण चतुर्वेदी को टीईटी परीक्षा कराने के लिए सचिव पीएनपी के पद पर तैनाती दी थी जिसे उन्होंने सकुशल संपन्न करवाया। नवनियुक्त अपर शिक्षा निदेशक बेसिक / सचिव पीएनपी अनिल भूषण चतुर्वेदी जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाचार्य के 390 पदों और सहायक अध्यापक के 1504 पदों की हुई लिखित परीक्षा के कापियों का आज से फिर  पुर्न मूल्यांकन शुरु करवा दिया है। इसका रिजल्ट 10 जुलाई तक घोषित होगा। शासन के सूत्रों का कहना है कि अनिल भूषण चतुर्वेदी की ईमानदारी, कार्यशैली और व्यवहारिकता को देखते हुए शासन इनको शीध्र सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उप्र प्रयागराज या सचिव यूपी बोर्ड उप्र प्रयागराज जैसे जिम्मेदारी के पद पर तैनाती दें सकती है क्योकि इन दोनों पदों पर तैनात सचिव बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल की कार्यशैली से शासन खफा है और इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ किसी भी समय सख्त कार्यवाही शासन स्तर पर हो सकती है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here