Wednesday, September 17, 2025
spot_img
HomeBusinessअनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों में तेजी की हैट्रिक, लगातार तीसरे...

अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों में तेजी की हैट्रिक, लगातार तीसरे दिन लगा अपर सर्किट, भागा ₹50 वाला ये शेयर

रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फ्रा के शेयरों में लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट लगा है। इन अनिल अंबानी की इन दोनों कंपनियों के लिए अच्छी खबरें आ रही हैं जिसके चलते शेयरों पर इसका असर देखने को मिल रहा है। इससे पहले रिलायंस इन्फ्रा और रिलायंस पावर के शेयरों में जुलाई में काफी बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।

अनिल धीरू भाई अंबानी ग्रुप (Anil Ambani Group Companies) के शेयरों में फिर से तगड़ी तेजी देखने को मिल रही है। 21 अगस्त को रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra Share Price) और रिलायंस पावर (Reliance Power Share Price) के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं। खास बात है कि यह लगातार तीसरा दिन है जब इन शेयरों में अपर सर्किट लगा है। दरअसल, बुधवार को अनिल अंबानी के लिए दो राहत भरी खबरें आईं, जिसके बाद शेयरों पर आज इसका असर देखने को मिल रहा है। रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को सरकारी कंपनी NHPC से एक नया ऑर्डर मिला है। वहीं, रिलायंस पावर ने भूटान की एक सरकारी कंपनी से नया ज्वाइंट वेंचर करने का ऐलान किया है।

रिलायंस पावर के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और 50.09 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, रिलायंस इन्फ्रा के शेयर भी साढ़े 4 फीसदी की तेजी के साथ 302 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

पिछले 3 सत्रों से शेयरों में तेजी

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इन्फ्रा और रिलायंस पावर दोनों में पिछले 3 कारोबारी सत्रों से 5-5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। इससे पहले अनिल अंबानी की इन दोनों कंपनियों के शेयरों में जुलाई में भारी गिरावट देखने को मिली थी, खासकर जब सरकारी जांच एजेंसी ने 17000 करोड़ के लोन फ्रॉड के मामले में अनिल अंबानी की सहयोगी कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस मामले में ईडी ने अनिल अंबानी का बयान भी दर्ज किया था।

रिटर्न के मामले में अनिल अंबानी ग्रुप की इन कंपनियों के शेयरों में निवेशकों की मौज कराई है। रिलायंस इन्फ्रा के शेयर पिछले 5 सालों में 800 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं। वहीं, रिलायंस पावर के स्टॉक 1200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular