रंजिश में मनबढ़ युवक ने दूकान में लगाई आग, लाखों की छति

0
124

 

अवधनामा संवाददाता

घटना को अंजाम देकर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा
दूकान में बैठकर शराब पीने को लेकर हुई थी दूकानदार और युवक में विवाद
कुशीनगर। जिले के कसया थानाक्षेत्र टेकुआटार के नादह चौराहे पर गुरुवार की रात एक मनबढ ने पहले फायरिंग कर दहशत फैलाई उसके बाद पेट्रोल छिड़कर कर दुकान में आग लगा दी। नतीजतन दुकान में रखा फ्रीज समेत सारा सामान जलकर राख हो गया और सिलेंडर में आग लगने के कारण विस्फोट हो गया। धमाके की तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे युवक को दौड़ाकर रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मनबढ युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फायरिंग कर दुकान मे आग लगाने वाला पकड़ा गया युवक रामबर के ग्राम प्रधान का पुत्र बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि नारद चौराहे पर राजू की मिष्ठान की दुकान थी। गुरुवार को दिन में प्रधान का पुत्र मुन्ना अपने साथी मोनू के साथ दुकान पर आया और यहां बैठकर शराब पीने लगा तो दुकानदार ने मना किया। इसको लेकर दोनो मे जमकर कहासुनी व विवाद हुआ। इस दौरान  प्रधान पुत्र ने दुकान जलाने व जान से मारने की धमकी दी। उस दिन गुरुवार को देर रात मुन्ना नादह चौराहा स्थित राजू की दुकान पर पहुंचा और पहले फायरिंग कर दहशत फैलाई उसके दूकान मे पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया।
सिलेंडर फटने से हुआ धमाका
बताया जाता है कि प्रधान का पुत्र मुन्ना नादह चौराहे पर पहुंच कर पहले फायर किया। फायरिंग की आवाज सुनकर चौराहे पर सोए दुकानदार भाग खड़े हुए। इसके बाद दुकान में पेट्रेाल छिड़ककर उसने आग लगा दी। दुकान धू-धू कर जलने लगी और इसमें रखा सिलेंडर फट गया। सिलेंडर की तेज धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण दुकान की तरफ दौड़ पड़े। इस दौरान घटना को अंजाम देकर भाग रहे मुन्ना को ग्रामीणों ने मौके पर ही रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
लाखों का सामान जलकर खाक
ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड व मौके पर मौजूद लोगो ने आग पर काबू पाया, तब तक दुकान जलकर राख मे तब्दील हो गई। दुकानदार राजू के अनुसार लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। शुक्रवार की सुबह पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। दुकानदार सहित अगल-बगल के लोगों से जानकारी ली और हिरासत में लिए गये आरोपित से पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष कसया सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here