गांव में रास्ता बंद होने से नाराज ग्रामीणों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन

0
112

Angry villagers protested fiercely due to the closure of the road in the village

अवधनामा संवाददाता

अतरौलिया/आजमगढ़ (Atraulia/Azamgarh)। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के महंगूपुर ढाहर गांव में रास्ता बंद होने से नाराज ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमें आने जाने की काफी समस्याएं हैं। गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा रास्ते को बंद कर दिया गया है जिससे परेशान होकर हम लोगों को प्रदर्शन करना पड़ रहा है। गांव के प्रधान प्रतिनिधि ने कहा की गांव के एक व्यक्ति ने रास्ता रोक दिया है। इसके विषय में उससे कई बार बातचीत की गई लेकिन वह रास्ता खोलने को तैयार नहीं है। इस मामले को लेकर हम लोगों ने उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर से शिकायत की जिस पर उन्होंने थानाध्यक्ष अतरौलिया और लेखपाल को निस्तारण कराने के लिए कहा था। कल लेखपाल द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया था लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। यदि जल्द ही रास्ता नहीं खुलवाया गया तो हम लोग बड़ा कदम उठाने के लिए तैयार हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here