डिग्री पूरी करने के बाद प्लेसमेंट न मिलने से नाराज़ राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान के छात्र छात्राओं ने सोमवार को संस्थान के मुख्य द्वार पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया।
कालेज का प्रशासन छात्र छात्राओं की मांग की अनदेखी कर रहा है।
छात्रों का कहना है कि वे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक जेईई एडवांस पास करके इस संस्थान में प्रवेश पाते हैं। प्रति वर्ष लगभग 15 लाख रुपये की महंगी फीस का भुगतान करने के बावजूद पिछले कई वर्षों से कॉलेज में प्लेसमेंट नहीं हो रही है। इससे न केवल छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है, बल्कि उनके परिवारों के सपने भी चकनाचूर हो रहे हैं।