आग की घटना से आक्रोशित ग्रामीण रात में ही पहुंच गये एसडीएम आवास।

0
169

अवधनामा संवाददाता

मौदहा हमीरपुर। गांव के एक व्यक्ति द्वारा अपने कर्मचारी से अपनें खेत में खड़ी फसल की जड़ों को खाद बनाने के उद्देश्य से आग लगवा दी। मगर आग की लपटे इतनी बढ़ गयीं कि गांव के घरों के करीब पहुंचने लगीं जिस से ग्रामीणों में डर संतानें लगा और ग्रामीण रात में सीओ और एसडीएम के आवास में शिकायत करनें के उद्देश्य से पहुंच गये। रात का समय होनें के कारण उपजिलाधिकारी द्वारा अपनें कर्मचारी से शिकायती पत्र लेने की बात कहकर अंदर चले गए।
थाना बिवार क्षेत्र असुई गांव में मंगलवार की देर रात गांव के यूसुफ के कर्मचारी द्वारा खेत में आग लगा दी जिसे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here