भाई की फटकार से नराज बहन ने लगाई फांसी

0
1432

अवधनामा संवाददाता

माता-पिता की पहले ही हो चुकी है मौत

आजमगढ़। किसी मामले में भाई की फटकार युवती को इतनी नागवार लग गयी कि उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का निर्णय ले लिया। नाराज युवती ने अपने आप को कमरे में बंद करके फांसी का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के बदरका पुलिस चौकी के निकट एटलस टैंक के पास रहने वाली एक युवती खुशबू (20) ने भाई की फटकार से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवती के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतका अपने भाई अरमान और बहन ज्योति के साथ रहती थी। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई। बताया जा रहा है कि मृतका खुशबू का अपने भाई अरमान के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिस पर अरमान ने उसे काफी फटकार लगाई थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here