5जी टावर लगाने को लेकर ग्रामीणों में रोष दिया एसडीएम को ज्ञापन

0
182

अवधनामा संवाददाता

बांसी सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र बांसी के ग्राम पंचायत पटखौली निवासियों ने 5जी टावर लगाने को लेकर रोष गांव के वशीर पुत्र मजीरुल्लाह की अगुवाई मे उपजिलाधिकारी बांसी को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाया है कि गॉव में घर के पास एअरटेल का टावर बिना किसी परमीशन के 5जी टावर लगाया जा रहा है जो स्वस्थ्य के दृष्टिकोण से एकदम हानिकारक है तथा जनहानि की होने की सम्भावना बनी रहेगी। ऐसी दशा में टावर को आवादी से दूर लगाया जाना आवश्यक है गांव के अन्दर लगाने से पशुपक्षी जानवर व इंसान के लिए बहुत ही खतरनाक व नुकसान दायक है इसलिए बाद जॉच पडताल कर उक्त टावर को घनी आवादी से दूर लगाये जाने का आदेश दिया जाना न्यायोचित एंव जनहित में होगा।इस दौरान राम प्यारे, रामू,बिजय बहादुर, रामनेवास,जमील्लूदीन,नाशिर आदि ग्रामीणों ने 5Gटावर वहां दूर लगाने को लेकर आवाज बूलंद किया है।
कुणाल
उपजिलाधिकारी बांसी ने इस संबंध में प्रार्थना पत्र पर लिखते हुए तहसीलदार बांसी को आदेश दिया स्थलीय एवं अभिलेख जांच कर आख्या प्रेषित करने का आदेश दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here