टांडा नगर क्षेत्र मे जलनिगम द्वारा डाली जा रही पाईप लाइन के चलते नगरवासियों मे रोष

0
84

टांडा नगर में जलनिगम द्वारा डाली गयी पाइप से लोगो को सुविधा मिलने के बजाय कठिनाईयां झेलनी पड़ रही है नैपुरा वार्ड नंबर चार मोहल्ले  में जलनिगम द्वारा पाइपलाइन डालने के बाद उस पर मिट्टी से बंद भी नही किया गया है जिससे पाइपलाइन के गड्ढे में पानी भर गया है पानी भरने से आने जाने का रास्ता बंद हो गया है जिससे लोगो की आबादी बुरी प्रभावित है जानकारी के बजाय सभी  घृतराष्ट्र बने हुए। जलनिगम और उसके ठेकेदार की हरकतो को बयां करते हुए लोगो ने बताया कि जलनिगम ने गड्ढा खोदकर पाइपलाइन तो डाल दी लेकिन गड्ढे को बंद नही किया । जिससे मोहल्ले की आबाद बेहद परेशान है गड्ढे मे पानी भर जाने से आवागमन बंद हो गया है मोहल्ले के अब्दुल रहमान,तौहीद अहमद,फिरोज अहमद,वहीद अहमद,मोहम्मद फैसल, असगरी ने जलनिगम के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है वही नेहरूनगर मोहल्ले की हालत भी खराब है यहां जलनिगम द्वारा डाली गयी पाइप लीकेज हो गयी है बताया जाता है घटिया पाइपलाइन डालने के कारण चंद दिनो में पाइपलाइन क्रेक हो गयी जिससे लीकेज होने लगा है । अब सवाल उठ रहा है कि आखिर जेई और ठेकेदार क्या चाहते है? घटिया पाइपलाइन डाल कर सरकार का धन लूटना चाहते है या कोई और मंशा है पाइपलाइन डाल कर कई मोहल्लो में आवागमन बाधित कर देने से लोगो का जीवन नरक मे बदल गया है

*नियम विरुद्ध ठेकेदार ने कर दी खुदाई*
पाइप लाइन बिछवाने से पूर्व कच्ची नाली के बेस को कंक्रीट से पक्का कराया जाना चाहिए, पाइपलाइन डालने में हर पाइप के नीचे सीमेंटेड बेस बनाया जाना चाहिए था। लेकिन, यहां न तो पाइपलाइन के लिए मानक के अनुरूप गहराई कराई जा रही और न ही बेस को पक्का कराया जा रहा है। मानक के अनुसार पाइपलाइन को एक मीटर की गहराई में खोदकर डाला जाना था, लेकिन मौके पर ठीक से एक फिट भी गहरी खुदाई नही की गयी और जबरदस्ती उसी में पाइपलाइन डाल दी गयी है कई मोहल्लो में जब मानक के अनुरूप खुदाई नही कराई गयी तो पाइप डालने के कुछ दिन बाद वह ऊपर आ गयी है ।
* इस भष्टाचार का कौन है जिम्मेदार*
जलनिगम के जेई का भष्टाचार यदि देखना हो तो आ जाइये टांडा में । यहां तो भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है लगता तो यह कि भ्रष्टाचार के इस कारखाने में जेई और ठेकेदार सुबह से लेकर शाम तक हिसाब किताब करने में लगे रहते है टांडा में जनता की सुनने वाला कोई नही है जो भी आता है जनता को सुविधा देने के बजाय दगा दे जाता है मामले में जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है।
भ्रष्टाचार के घुन का कौन करेगा इलाज
जलनिगम के भ्रष्टाचार का इलाज कौन करेगा ? ये ऐसा सवाल है जिसका उत्तर जानने के लिए सभी टांडा वासी बेताब है जलनिगम ने टांडा में पाइपलाइन का काम कैसा कराया है अच्छा कराया है या खराब कराया है इसे देखने की किसी ने जहमत नही उठाई है नगर के लगभग सभी वार्डो की हालत पाइपलाइन डालने खराब है रास्ता ऊबड़ खाबड़ हो गया है लोग गिर रहै । लेकिन कोई न देखने वाला है न सुनने वाला है ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here