सेवानिवृत्त होमगार्ड जवानों को अंगवस्त्रम भेंट कर दी गयी विदाई

0
116

 

Angavastram was presented to retired home guard jawans

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़ (Azamgarh)। उप्र होमगार्ड्स अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन जनपद इकाई के तत्वावधान में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए सिधारी स्थित जिला कमाण्डेंट कार्यालय के सभागार में सेवानिवृत्त होमगार्ड जवानों को सम्मान समारोह पूर्वक विदाई दी गई। बिदाई समारोह में सेवानिवृत्त जवानों को जिला कमान्डेंट डीएन सिंह ने माला पहनाकर व अंगवस्त्रम भेंट कर विदाई दी। सेवानिवृत्त होमगार्ड प्लाटून कमाण्डर दुर्गविजय चौहान, होमगार्ड लालधारी यादव, रामअवध यादव, रामनयन गोंड़ का भव्य बिदाई समारोह का आयोजन किया गया।
विदाई समारोह कों संबोधित करते हुए जिला कमान्डेंट डीएन सिंह ने कहा कि पद किसी का कोई भी हो सेवानिवृत्त के अवसर पर उसे सम्मान पूर्वक विदाई देनी चाहिए। सेवानिवृत्तों को आगे के जीवन के लिए बधाई दी।
विदाई के इस पल में सेवानिवष्त्त हुए प्लाटून कमाण्डर व सभी होमगार्ड जवान काफी भावुक दिखे और इस सम्मान पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लालबहादुर पाठक ने किया।
विदाई समारोह में एडीसी शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष लालबहादुर पाठक, मण्डल अध्यक्ष राजेश शुक्ल, मर्याद यादव प्रांतीय उपाध्यक्ष, जिला महांत्री धर्मेन्द्र सिंह, मुन्नी लाल सरोज, हीरामणि पाठक, राजेश मौर्य, कपर्दी नाथ सिंह, मान्धाता सिंह, विभव श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here