आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने एसडीएम बांसी को पत्र देकर खाद्यान्न दिलाने की मांग

0
27

बांसी सिद्धार्थनगर। खेसरहा विकास क्षेत्र अंतर्गत कड़जा तृतीय की आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने एसडीएम बांसी को पत्र देकर गांव के कोटेदार से तीन साल छह माह का आंगनबाड़ी केन्द्र का बकाया खाद्यान्न दिलाने की मांग किया है। एसडीएम बांसी शशांक शेखर राय की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में आंगनबाड़ी कार्यकत्री शांति राय ने गांव के कोटेदार पर आंगनबाड़ी केन्द्र का खाद्यान्न नहीं दिए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। कोटेदार के विरुद्ध दिए गए शिकायती पत्र में शान्ति राय ने लिखा है कि 6 वर्ष तक के आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले नौनिहालों के लिए कड़जा के केन्द्र तृतीय हेतु नौनिहालों की संख्या के अनुसार प्रति माह 35 किग्रा  गेंहू तथा 33 किग्रा  चावल का आवंटन कोटे के माध्यम से किया जाता है, जिसे कोटेदार द्वारा नहीं दिया गया। तहसील समाधान दिवस के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने कोटेदार से खाद्यान्न दिलाने व उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की मांग किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here