आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने पीएम मोदी से की मुलाकात

0
360

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। बता दें कि इस वर्ष पीएम मोदी और जगन मोहन रेड्डी के बीच चौथी मुलाकात है। दोनो नेताओं के बीच यह मुलाकात काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले हुई मुलाकात में आंध्र प्रदेश के सीएम ने राज्य के कई परियोजनाओं को लेकर पीएम मोदी से बातचीत की थी।
इससे पहले अगस्त में हुई थी मुलाकात
बता दें कि इससे पहले अगस्त में हुई मुलाकात के दौरान, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की थी, जिसमें वित्तीय सहायता, पोलावरम बांध और नए मेडिकल कॉलेजों के लिए मंजूरी आदि शामिल थे। वहीं, अप्रैल में पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान, रेड्डी ने पोलावरम परियोजना, कडप्पा स्टील प्लांट, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र व्यक्तियों के चयन में तर्कसंगतता और तेलंगाना से राज्य को बकाया सहित कई परियोजनाओं और मुद्दों के बारे चर्चा की थी।
जनवरी में कई मुद्दों पर हुई थी चर्चा
वहीं, जनवरी में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से 2017-18 के मूल्य स्तर पर 55,657 करोड़ रुपये के संशोधित लागत अनुमानों को मंजूरी देने का अनुरोध किया था, जिसमें 4,000 करोड़ रुपये का पेयजल घटक शामिल था और पहले से खर्च किए गए 2,100 करोड़ रुपये के लंबित भुगतानों को जारी करने का भी अनुरोध किया था।
मंगलवार को केरल के सीएम ने पीएम से की थी मुलाकात
बता दें कि पोलावरम परियोजना राज्य में पश्चिम गोदावरी जिले और पूर्वी गोदावरी जिले में गोदावरी नदी पर एक निर्माणाधीन बहुउद्देश्यीय सिंचाई राष्ट्रीय परियोजना है। इससे पहले मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राष्ट्रीय राजधानी में उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here