और फिर जब मंत्री जी की थाली में पहुंचा केमिकल वाला सेब

0
471
केंद्रीय मंत्री रामबिलास पासवान के सलाद के लिए आए सेब पर वैक्स (मोम) लगा मिला तो फलों पर हो रही वैक्स कोटिंग एक बार फिर चर्चा में आ गई।
वैक्स कोटिंग को सेहत के लिए नुकसानदायक बताते हुए आननफानन में दुकानदार पर कार्रवाई भी की गई। हालांकि, लखनऊ में इस तरह के फल धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं।
फलों को अधिक समय तक सुरक्षित रखने और सडऩ से बचाने के लिए धड़ल्ले से वैक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। सेब ही नहीं, नींबू, अंगूर, केला, खीरा, टमाटर, तरबूज, संतरा जैसे फलों पर वैक्स व केमिकल की परतें चढ़ाई जाती हैं। डॉ. एसके गुप्ता बताते हैं कि दरअसल फल, दाल, मधुमक्खी के छत्ते और सब्जियों से प्राप्त प्राकृतिक मोम से सेहत को नुकसान नहीं होता, लेकिन इनके महंगे होने के कारण फलों और सब्जियों पर घटिया गुणवत्ता के केमिकल युक्त वैक्स और घातक ऑयल का स्प्रे किया जा रहा है। इसका असर सीधे किडनी व लिवर पर पड़ता है।
*इन बातों का रखें ध्यान*
हरी सब्जी खरीदते समय यह अवश्य देख लें कि कहीं उसमें रंग तो नहीं है। डंठल आदि के पास रंग दिखाई पड़ेगा।
फल या सब्जी को कई बार अच्छी तरह धो लें। सब्जियां छील कर ही इस्तेमाल करें या अच्छी साफ कर लें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here