अनन्त गुप्ता को किया सम्मानित और उज्ज्वल भविष्य के लिये दी शुभकामनाएं

0
52

 

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी। युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र अनन्त गुप्ता बीण्एससीण् ;बायोण्द्ध सत्र 2015 . 2018 ने अपनी कड़ी मेहनत व लगन से 2020.22 में नेट ध् जेण्आरण्एफण् परीक्षा उत्तीर्ण देर्श के शीर्ष संस्थान सेंटर फार ब्रेन रिसर्चए आईण्आईण्एसण्सीण् बैंगलोर की पीण्एचडीण् प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार व जनपद का नाम रोशन किया है। अनन्त गुप्ता नें अपनी इस सफलता का श्रेय महाविद्यालय के शिक्षक डॉण् आकाश वार्ष्णेयए सतेन्द्र पाल सिंह तथा प्राचार्य प्रोण् हेमन्त पाल को दिया है। विदित हो कि अनन्त गुप्ता ने शोध के लिये महाविद्यालय के शिक्षकों से परामर्श कर व्यवस्थित रूप से तैयारी कर यह उपलब्धि हासिल की है। प्राचार्य प्रोण् हेमन्त पाल ने अनन्त गुप्ता को आज महाविद्यालय में बुलाकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here