आनंदपुर  ट्रस्ट ने एनसीआर में केयरस्ट्रीम का पहला डी.आर.एक्स. कम्पास इंस्टॉल किया

0
119

 दिल्ली: दिल्ली के कृष्णा नगर में स्थित श्री आनंदपुर ट्रस्ट – चैरिटेबल डायग्नोस्टिक सेंटर ने अपनी डायग्नोस्टिक क्षमताओं का विस्तार किया है और यह अपने डायग्नोस्टिक्स पोर्टफोलियो में केयरस्ट्रीम के डी.आर.एक्स. कम्पास को शामिल करने वाला एनसीआर क्षेत्र का पहला डायग्नोस्टिक सेंटर बन गया है। श्री आनंदपुर ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक, महात्मा विचार ज्ञान आनंद ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसमें संस्थान के डॉक्टरों, तकनीशियनों और ट्रस्ट के अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

केयरस्ट्रीम का डी.आर.एक्स.-कम्पास एक नवीनतम तकनीकी समाधान है, जो अपने ग्राहकों को लगातार विकसित होने वाली तकनीक के साथ बेहतरीन प्रदर्शन की दिशा में आगे बढ़ाने तथा इस प्रक्रिया में तेजी लाने में मदद करता है। डी.आर.एक्स. कम्पास को US-FDA, EU से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है तथा यह ALARA के सिद्धांत के अनुरूप है। यह ग्राहकों को उपलब्ध स्थान, कार्यप्रवाह और बजट के अनुसार सुविधाओं से सुसज्जित डिजिटल रेडियोग्राफी रूम को अपनी जरूरतों के अनुरूप तैयार करने की सुविधा देता है।

इस बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए महर्षि विचार ज्ञान आनंद ने कहा, “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि केयरस्ट्रीम के डी.आर.एक्स. कम्पास को श्री आनंदपुर ट्रस्ट चैरिटेबल डायग्नोस्टिक सेंटर, कृष्णा नगर, नई दिल्ली में सफलतापूर्वक स्थापित किया जा चुका है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पहली बार केयरस्ट्रीम के डी.आर.एक्स. कम्पास को इंस्टॉल किया गया है, जिसमें अल्ट्रा हाई-फ़्रीक्वेंसी जनरेटर, एंगुलर लॉन्ग लेंथ इमेजिंग, ऑटो सेंटरिंग और रिमोट कंट्रोल के माध्यम से निगरानी जैसी बेजोड़ सुविधाएँ मौजूद हैं। डायग्नोस्टिक्स सेवाओं के सभी क्षेत्रों में मानवता की सेवा करना ही हमारा मिशन है, और केयरस्ट्रीम डी.आर.एक्स. कम्पास के साथ हमारी कार्यक्षमता बढ़ गई है क्योंकि अब हम बेहद कम समय में और रेडिएशन की न्यूनतम डोज के साथ ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में मरीजों की डायग्नोस्टिक से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं।”

इस मौके पर श्री. नीरज श्रीवास्तव, क्षेत्रीय महाप्रबंधक- नॉर्थ केयरस्ट्रीम इंडिया, ने कहा, “मानवता की सेवा के अपने मिशन के साथ, श्री आनंदपुर ट्रस्ट ने अपने केंद्र में अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से परीक्षण करके मरीजों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है, जो न केवल उनकी कार्यप्रवाह की क्षमता के स्तर को बढ़ा सकता है बल्कि बेजोड़ इमेज क्वालिटी के साथ एकदम सटीक डायग्नोस्टिक्स में भी सहायता प्रदान कर सकता है। केयरस्ट्रीम के डी.आर.एक्स.-कम्पास डिजिटल रेडियोग्राफी सिस्टम इन सभी जरूरतोंको पूरा करता है इसलिए हमे श्री आंनदपूर ट्रस्ट के साथ इस साझेदारी से बेहद प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है।”

केयरस्ट्रीम का परिचय:

केयरस्ट्रीम (इसे पहले कोडक के नाम से जाना जाता था) एक बहुराष्टीय कंपनी है जो विश्व स्तर पर मेडिकल इमेजिंग सिस्टम और इन्डस्ट्रीयल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली कंपनी है, जिसकी सेवा एवं सहायता नेटवर्क पूरी दुनिया में मौजूद है। यह 100 से अधिक वर्षों से हेल्थकेयर इमेजिंग क्षेत्र का नेतृत्व करने वाला वैश्विक निगम है। इस उद्योग जगत के विचारशील नेतृत्वकर्ता के रूप में, केयरस्ट्रीम अपने ग्राहकों को मेडिकल इमेजिंग में सबसे आगे रहने – उच्च उत्पादकता हासिल करने में सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here