आनंद शास्त्री महाराज ने किया चुनाव कार्यालय का उदघाटन

0
171

अवधनामा संवाददाता

 

अयोध्या। आनंद शास्त्री महाराज ने मंगलवार को अयोध्या नगर निकाय के वार्ड संख्या 55 मणिराम दास में निर्दल प्रत्याशी आभा पाण्डेय के चुनाव कार्यालय का सैकड़ो समर्थकों के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर उदघाटन किया। चुनाव कार्यालय के उदघाटन के पश्चात आनंद शास्त्री जी महाराज ने स्थानीय वार्ड वासियों से आभा पाण्डेय को जिताने की अपील करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया। प्रत्याशी आभा पाण्डेय ने आनंद शास्त्री महाराज के प्रति आभार प्रकट करते हुए अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वार्ड वासियों ने उन्हें सेवा का अवसर दिया। तो मणिराम दास वार्ड संख्या 55 को नगर निकाय का माडल वार्ड बनाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। इस अवसर पर रिशु पाण्डेय, रत्नेश मिश्रा उर्फ रज्जू मिश्रा, श्री चंद यादव पांडे, राजेंद्र पांडे, श्याम किशोर गुप्ता, कमलेश श्रीवास्तव, आशीष पाण्डेय, व आदि लोग मौजूद रहे।
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में हिन्दू महासभा को प्रतिनिधित्व मिलना गौरव का विषय: स्वामी चक्रपाणि महाराज

अयोध्या । विश्व का सबसे बड़ा ट्रस्ट तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में अखिल भारत हिन्दू महासभा को प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया है । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष स्वामी कमलेश महाराज को ट्रस्ट का सदस्य मनोनीत कर हिन्दू महासभा को प्रतिनिधित्व देने की प्रक्रिया पूर्ण की गई । उनका मनोनयन विगत दिनों तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के संपन्न एक कार्यक्रम में किया गया । हिन्दू महासभा के प्रदेश मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम का सदस्य होना किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री होने से भी अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है । स्वामी कमलेश महाराज के माध्यम से पहली बार हिन्दू महासभा को देवस्थानम ट्रस्ट में प्रतिनिधित्व मिला है । स्वामी जी की इस उपलब्धि पर देश भर से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने नई दिल्ली से स्वामी कमलेश जी महाराज को शुभकामनाएं देते हुए तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट के अधिकारियों को ट्रस्ट में अखिल भारत हिन्दू महासभा को प्रतिनिधित्व देने पर उनका अभार प्रकट किया है । उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा को ट्रस्ट में प्रतिनिधित्व मिलना हिन्दू महासभा के लिए गौरव का विषय है ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान समिति के राष्ट्रीय संयोजक नितिन उपाध्याय ने मुंबई में कहा कि स्वामी कमलेश महाराज ने देवस्थानम ट्रस्ट में सदस्यता हासिल कर हिन्दू महासभा को विशिष्ट उपलब्धि से गौरवान्वित किया है । उनका यह सुकृत्य इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा । हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी ने वाराणसी से तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा स्वामी कमलेश महाराज ने देश के प्रत्येक हिन्दू महासभाई का मान बढ़ाया है । हम संभी इस गौरवशाली क्षण के साक्षी बनकर स्वयं को भाग्यशाली मान रहे हैं । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल ने जयपुर से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि स्वामी कमलेश महाराज का हिन्दू महासभा के विस्तार और उत्थान में सदैव ही अविस्मरणीय योगदान रहा है । देवस्थानम ट्रस्ट में हिन्दू महासभा को प्रतिनिधित्व दिलवाने में उनकी भूमिका ऐतिहासिक है । निश्चित रूप से स्वामी कमलेश जी महाराज अपनी भूमिका से हिन्दू महासभा को राष्ट्रीय पटल पर एक नई पहचान दिला रहे हैं , जिसके लिए वो अभिनंदन के पात्र हैं । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मितेष पटेल ने अहमदाबाद से स्वामी कमलेश जी महाराज को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिन्दू महासभा की यह उपलब्धि हिन्दू महासभा के स्वर्ण युग के आगमन का सूत्रधार सिद्ध होगा और हिन्दू महासभा एक नई पहचान के साथ भारतीय जनमानस की आकांक्षाओं को पूर्ण करने में समर्थ सिद्ध होगी ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजेंद्र सिंह राजू पार्चा , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश पाल सिंह , राष्ट्रीय प्रचार मंत्री उपेन्द्र पाल सिंह , हरियाणा के अध्यक्ष आर के शर्मा , उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी , महाराष्ट्र के अध्यक्ष नितिन व्यास , ओडिसा की अध्यक्ष गीता छयानी, पश्चिम बंगाल अध्यक्ष जयदीप दत्ता , मध्य प्रदेश अध्यक्ष अंकित भटनागर , हिमाचल अध्यक्ष नरेश सिंह , पंजाब अध्यक्ष सुमित्र राय , दिल्ली प्रभारी सुरेंद्र स्वामी , झारखंड अध्यक्ष अनिल कुमार पांडे , छत्तीसगढ़ अध्यक्ष बाबा प्रकाश नारायण शुक्ल सहित विभिन्न प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने स्वामी कमलेश महाराज को शुभ कामनाएं दी ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here