आनंद भवन दर्शकों के लिए फिर बंद

0
78

Anand Bhawan again closed for visitors

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज। (Prayagraj) कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छह माह बाद इलाहाबाद संग्रहालय और आनंद भवन एक बार फिर दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया है। शहर के दोनों प्रमुख दर्शनीय स्थल सात माह तक बंइ रहने के बाद 15 अक्टूबर 2020 को दर्शकों के लिए खोले गए थे। कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद पिछले एक सप्ताह से दर्शकों की संख्या भी बहुत कम हो गई थी।
निदेशक डॉ. सुनील गुप्ता ने बताया कि संग्रहालय 15 मई तक के लिए बंद किया है। आनंद भवन के निदेशक डॉ. रवि किरण के अनुसार आनंद भवन और जवाहर तारामंडल को आगामी सूचना तक के लिए बंद किया गया है। तारीख तय नहीं है। आनंद भवन देखने के लिए पिछले कुछ माह से दक्षिण भारत के दर्शक बड़ी संख्या में आ रहे थे। लेकिन शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निर्णय लिया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here