लखनऊ, अ भा अनागत साहित्य संस्थान के तत्वावधान में योगी नगर त्रिवेणी नगर तृतीय में सरस अनागत काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन सरोज सिंह,मुख्य अतिथि ज्ञानेंद्र पांडेय अवधी मधुरस, विशिष्ट अतिथि सम्पत्ति कुमार मिश्र भ्रमर वैश्वारी एवं राम मूर्ति सिंह अधीर रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रवीण कुमार पांडेय आवारा ने किया।
कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। वाणी वंदना गिरि राज शर्मा ठेठ मलीहाबादी ने किया।
इस अवसर पर अनागत आंदोलन के प्रणेता डॉक्टर अजय प्रसून एवं अतिथियों द्वारा द्वारा दीन बंधु आर्य सरल को अनागत मार्तण्ड सम्मान एवं उपमा आर्य सहर अनागत कविता चंद्रिका सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर कैप्टन सरोज सिंह, डॉक्टर अजय प्रसून,ज्ञानेंद्र पांडेय अवधी मधुरस, संपत्ति कुमार मिश्र भ्रमर वैश्वारी, राम मूर्ति सिंह अधीर, नीतू आनंद श्रीवास्तव,कुंवर आनंद श्रीवास्तव, राम राज भारती, उपमा आर्य सहर, दीनबंधु आर्य सरल,गिरि राज शर्मा ठेठ मलीहाबादी, विजय शंकर शुक्ल अवशेष, प्रवीण कुमार पांडेय आवारा, स्वतंत्र कुमार शुक्ला, राम सनेही विश्वकर्मा सजल, डॉक्टर संदीप शर्मा, आशुतोष तिवारी आशु आदि ने अपने गीत गजल छंद एवं मुक्तकों से सबको भाव विभोर कर दिया।
अंत में राम राज भारती ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद देते हुए अगले कार्यक्रम तक गोष्ठी को स्थगित कर दिया।