जैदपुर बाराबंकी। अंतिम संस्कार में जा रहे मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, जिससे मौके पर एक यूवक की मौत हो गयी। भाई ने थाना जैदपुर में की शिकायत, पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताते चलें कि शिव किशोर पुत्र स्व. बसन्त लाल निवासी ग्रांम- तिलसिया थाना, असन्द्रा जिला बाराबंकी ने जैदपुर थाने में शिकायती पत्र देते हुये अवगत कराया कि बीती मंगलवार को मेरे बड़े भाई रामकिशोर पुत्र स्व० बसन्तलाल निवासी उपरोक्त उस करीब 38 वर्ष है जो घर से गांव के ही हरीश पुत्र जय प्रकाश उम्र करीब 35 वर्ष निवासी उपरोक्त के साथ अपनी मोटर सायकिल हीरो होण्डा सुपर स्प्लेन्डर यूपी 32 बिके 0850 से अजपुरा गांव मिट्टी में जा रहे थे कि समय करीब साढे छः बजे शाम (6.30) बजे शाम को मिटौरा लखन चौराहे से आगे जैदपुर की तरफ लगभग 100 मीटर पर अज्ञात वाहन से एक्सीडेन्ट हो गया जिसमें मेरे भाई रामकिशोर की मौके पर ही मृत्यु हो गयी व मोटर सायकिल काफी क्षतिग्रस्त हो गयी है। वहीं जैदपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
अंतिम संस्कार में जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
Also read