दो गिरफ्तार, तीसरे हत्यारोपी से हुयी पुलिस मुठभेड़
ललितपुर। पूराकलां थाना क्षेत्र में वृद्ध की गोली मारकर हत्या किये जाने के प्रकरण में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चौबीस घण्टे के अंदर हत्याकाण्ड के अभियुक्तों से पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। बताया गया है कि थाना पूराकलां क्षेत्र के ग्राम बलरगुवां निवासी बलवीर पुत्र जगभान व हेजवेन्द्र उर्फ ठुल्ले के बीच शराब के नशे में विवाद हो गया था। इस विवाद में मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आये ठुल्ले के चाचा अमर सिंह पुत्र जुगराज को तमंचे से हुये फायर में गोली लग गयी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। प्रकरण को लेकर पुलिस की फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किये और पड़ताल शुरू की। एडीजी कानपुर जोन, झांसी डीआईजी व एसपी ललितपुर मो.मुश्ताक के आदेश पर एएसपी अनिल कुमार व सीओ तालबेहट अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया गया था। जांच के दौरान एसपी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया था। इधर मृतक अमर सिंह के भतीजे धर्मेंद्र उर्फ मुन्ना पुत्र केहर सिंह ठाकुर की तहरीर पर पूराकलां पुलिस ने बीएनएस की धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 351(3), 109, 103(2), 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की थी। मामले के पटाक्षेप को लेकर पांच टीमों का गठन किया गया था। जांच के दौरान बलवीर पुत्र जगभान व बलवंत पुत्र रामराजा के नाम प्रकाश में आये, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जबकि तीसरा अभियुक्त नन्हें राजा पुत्र नत्थू सिंह को रात करीब 2 बजे मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान बलवीर व बलवंत ने बताया कि उसका शराब के नशे में विवाद हो गया था, हजवेन्द्र ने उसे गालियां दीं। यह बात ठुल्ले ने अपने घर जाकर परिजनों से कही और सभी ने उसे सबक सिखाने का मन बना लिया। बताया कि सभी लोग एकराय होकर कुल्हाड़ी, बन्दूक, कट्टा आदि लेकर रामसिंह के घर पहुंच गये, जहां उन्होंने राजपाल सिंह पुत्र केहर सिंह, अमरसिंह पुत्र जुगराज व धर्मेंद्र उर्फ मुन्ना पुत्र केहर सिंह ने उसे बचाने का प्रयास किया। इसी बीच तमंचे से फायर हो गया और अमर सिंह को गोली लग गयी, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस के अनुसार नत्थू सिंह को पकडऩे के लिए पुलिस गश्त कर रही थी, तभी ढ़ाबा के पास एक व्यक्ति ने पुलिस पर फायर कर दिया। इसके बाद जबावी कार्यवाही में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे नन्हें राजा को पैर में गोली लग गयी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा व दो खोखा कारतूस बरामद किये हैं। हत्यारोपियों को पकडऩे वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पूराकलां अरूण कुमार तिवारी, सर्विलांस प्रभारी आलोक सिंह व स्वाट प्रभारी अतुल तिवारी मय टीम के शामिल रहे।
Also read