Friday, October 3, 2025
spot_img
Homekhushinagarपैमाईश के दौरान बुजुर्ग ने अपने आप को मारी चाकू, हालत गंभीर

पैमाईश के दौरान बुजुर्ग ने अपने आप को मारी चाकू, हालत गंभीर

पट्टे की पैमाईश करने के दौरान बुजुर्ग ने उठाया आत्मघाती कदम
रामकोला थाना क्षेत्र के देवरिया बाबू टोला जोलहा पट्टी का मामला
रामकोला, कुशीनगर। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरिया बाबू टोला जोलहा पट्टी में बुधवार को हल्का लेखपाल द्वारा पट्टे की जमीन पैमाईश के दौरान पट्टा धारक ने खफा होकर खुद को चाकू मार कर घायल कर लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई है। वहां मौजूद प्रशासन व परिजनों ने सीएचसी रामकोला में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने घायल बुजुर्ग की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को हल्का लेखपाल मार्कण्डेय गुप्ता एवं लाला छपरा के लेखपाल सुरेंद्र प्रजापति ग्राम पंचायत देवरिया बाबू के जोलहा पट्टी में पट्टे की भूमि का पैमाईश करने पहुंचे थे। इसी दौरान एक पट्टेदार चेतई प्रसाद उम्र 60 वर्ष ने मनमानी पैमाईश का विरोध जताते हुए अपने आपको चाकू मार लिया। जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने तत्काल घायल चेतई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घायल पट्टेदार चेतई ने बताया कि देवरिया बाबू में आराजी नंबर 1834 रकबा में से चेतई पुत्र गुनराज व सुरसती देवी पत्नी चेतई के नाम से सयुक्त आवासीय पट्टा तहसील कप्तानगंज से स्वीकृत किया गया है। लगभग तीन वर्ष पूर्व तत्कालीन लेखपाल ओमप्रकाश पाण्डेय ‌द्वारा आवासीय प‌ट्टे की जमीन नाप कर उत्तर-दक्षिण का कब्जा दिए थे। जिसपर मिट्टी से भराई कर झोपडी डाला और रहने लगा। अब लेखपाल साहब कह रहे है कि यह जमीन दूसरे को दिया गया है। इस संबंध में लेखपाल मार्कण्डेय गुप्ता ने बताया कि एक ही आराजी पर तीन लोगों का पट्टा है। घायल बुजुर्ग का भी पट्टा है उन्हें पैमाईश कर कब्जा दे दिया गया, लेकिन दो अन्य लोगों के पट्टे पर अवैध कब्जा किए थे जिसे खाली कराया जा रहा था। इसी बात पर नाराज होकर बुजुर्ग ने अपने आप पर हमला कर लिया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular