अवधानामा संवाददाता
हमीपुर –राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 2 के द्वारा सप्त दिवसीय शिविर के चौथे दिन मतदाता जागरूकता के विषय पर शिविर आयोजित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शीराज खान के दिशा -निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ वंदना शर्मा, पूर्व निदेशक ,उच्च शिक्षा प्रयागराज ,उत्तर प्रदेश उपस्थित रहीं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही मतदाता जागरूकता विषय पर बौद्धिक सत्र आयोजित किया गया। पूर्व निदेशक डॉ वंदना शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बुन्देखण्ड जैसे क्षेत्र में यह महाविद्यालय उच्च शिक्षा में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहा है। सभी प्राध्यापक अपनी जिम्मेदारी को समझें और सदैव विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण हेतु प्रयासरत रहें। उन्होंने मतदान पर अपनी बात रखते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सभी लोग बढ-चढकर भाग लें आउट लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ आलोक कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में मतदान के सभी पहलओं से स्वयंसेवकों से अवगत कराया। रूबी एवं उनकी टीम ने मतदाता जागरूकता पर लघुनाटिका प्रस्तुत की। छात्र उज्ज्वल ने भी इसी विषय पर अपने विचार रखे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों में अभय, खुशी, पारुल, महक,रूबी आदि ने सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ शिल्पी राय ने किया।