रिश्तो को तार-तार कर देने वाली घटना कुल्हाड़ी से युवक की काटकर हत्या

0
38

कूरेभार,सुलतानपुर।रविवार सुबह कूरेभार थाना क्षेत्र स्थित धर्मदासपुर गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने अपने ही मौसेरे भाई की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर बेरहमी से हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी रजनू पुत्र जयसू अपने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर गांव के एक बाग की ओर जा रहा था। वहीं बाग में पहले से बैठे गुलफाम पुत्र स्व. भोकन ने उसे टोका, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ी कि रजनू ने गुस्से में आपा खो दिया और गुलफाम पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। हमले इतने गंभीर थे कि गुलफाम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

वारदात के बाद आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत, एसओ कूरेभार शारदेंदु दुबे और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।पुलिस के अनुसार, आरोपी रजनू का आपराधिक इतिहास रहा है। वह एक साल पहले ही जेल से रिहा हुआ था और पूर्व में देवरिया में पुलिस टीम पर हमले का आरोप भी उस पर लग चुका है। फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।मृतक गुलफाम अपने पीछे पत्नी रूबी और एक साल के मासूम बेटे आसिफ को छोड़ गया है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। इसी को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल की तैनाती की है। थाना प्रभारी शारदेंदु दुबे ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here