दानिश तैमूर के साथ एक ख़ास चर्चा

0
422

 

1. जब आपने शमशेर के किरदार के बारे में पढ़ा, तो सबसे पहले आपके मन में क्या ख्याल आया? इसके लिए आपने क्या तैयारी की?

‘कैसी तेरी ख़ुदगर्ज़ी’ में शमशेर का किरदार अपनाना एक सोची-समझी प्रक्रिया थी। इससे पहले निभाए गए इसी तरह के किरदारों के साथ अपने अनुभव को दर्शाते करते हुए, जिस चीज़ ने मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित किया, वो था शमशेर का एक गुरूर वाले आदमी से एक नेकदिल इंसान में बदलाव। इस किरदार के बदलाव में रफ़्तार बनाए रखने के लिए, मैंने निर्देशक के साथ मिलकर काम किया और मैं शमशेर के भावुक सफर में पूरी तरह ढल गया। मेरी तैयारी में शमशेर के किरदार की बारीकियों पर ध्यान देना और उसके बदलते जज़्बातों को बयां करने में प्रमाणिकता पर ध्यान देना शामिल था, खासकर इमोशनल सीन्स में! इस रोल ने एक फैमिली ड्रामा के जरिए इंसानी रिश्तों की एक अनोखी पड़ताल की है।

2. ‘कैसी तेरी ख़ुदगर्ज़ी’ के शानदार कलाकारों के साथ काम करना कैसा था?

‘कैसी तेरी ख़ुदगर्ज़ी’ के काबिल कलाकारों के साथ काम करना बेहद मजेदार था। दुर-ए-फिशान सलीम के साथ काम करना ख़ास तौर पर बेमिसाल था। उनके हुनर और लगन ने सेट में एक ख़ास आकर्षण जोड़ दिया। ये पूरा अनुभव न सिर्फ मज़ेदार था बल्कि रचनात्मक रूप से भी संतुष्टि देने वाला था। मैं वाकई ये उम्मीद करता हूं कि हमारे बीच की केमिस्ट्री सबको पसंद आएगी, खासकर इसलिए क्योंकि जब आप शमशेर के किरदार को शुरुआत में देखते हैं, तो वो जो था, ग्रे, सब पर हुक्म चलाने वाला, आखिर में एक कमजोर, दयालु, और एक पूरी तरह से बदला हुआ इंसान बन जाता है। कलाकारों का टीम वर्क शानदार था, और हर सदस्य ने अपना बेहतरीन पेश किया, जिससे शूटिंग का पूरा सफर खुशनुमा और यादगार बन गया।

3. एक एक्टर के रूप में, आपको अपने किरदार की उलझनों को दर्शाने करने में किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा?

‘कैसी तेरी ख़ुदगर्ज़ी’ में अपने किरदार को निभाने में मुझे कुछ दिलचस्प चुनौतियां पेश आईं। इस किरदार को पूरी तरह निगेटिव दिखाए बिना, अपने प्यार के लिए कुछ भी करने की उसकी शिद्दत को बखूबी दिखाने के लिए इसे बड़ी सावधानी से निभाने की जरूरत होती है। एक ताकतवर शख्सियत से एक महफूज़ और रहमदिल इंसान में बदलाव के सफर में गहराई से उतरना जरूरी था। यह किरदार के विकास को समझने और उन बारीकियों को सामने लाने के बारे में था, जिनसे इंसानी फितरत उजागर होती है।

4. आप भारत में अपने शो के लॉन्च के बारे में क्या महसूस करते हैं? अपने भारतीय फैंस के लिए कोई संदेश?

भारत में ‘कैसी तेरी ख़ुदगर्ज़ी’ के गर्मजोशी से स्वागत के लिए मैं बेहद एहसानमंद हूं। शमशेर का किरदार निभाना बड़ा फायदेमंद रहा। मुझे उम्मीद है कि भारत में दर्शक उसकी उलझनों से जुड़ेंगे। इस शो को भारतीय दर्शकों के सामने लाने के लिए मैं जिंदगी भर आभारी रहूंगा। मैं भारतीय दर्शकों को इस जज़्बाती सफर का एहसास कराने के लिए उत्साहित हूं। हमें गले लगाने के लिए मैं भारतीय दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here