पीड़िता के साथ छेड़खानी का एक आरोपित गिरफ्तार

0
103

जिले के थाना काेतवाली में पीड़िता से छेड़खानी के आराेप में आराेपित काे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई उपरांत शुक्रवार काे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया। पीड़िता ने रिपाेर्ट दर्ज करवाया कि जब वह घर पर अकेली थी, उसी समय घर में सुमीत मिश्रा नाम का व्यक्ति शराब के नशे में बुरी नियत से घर अंदर घुसकर, तेरा भाई मेरे से पैसा लिया हुआ है, कहते गाली गलौच करने लगा एवं छेड़खानी किया और घर के बाहर निकलकर गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए जान से मार दुंगा बोलकर धमकी दिया है कि पीड़िता की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर, आरोपित की पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आज शुक्रवार काे आरोपित सुमीत मिश्रा का पता तलाश कर, पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपित द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपित को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here