AMU की ईद मिलाद-उन-नबी कार्यक्रम : 30 अक्टूबर, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे वेबेक्स पर आनलाइन किया जाएगा।

0
118

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में इस वर्ष की ईद मिलाद-उन-नबी कार्यक्रम का आयोजन 30 अक्टूबर, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे वेबेक्स पर आनलाइन किया जाएगा।

रजिस्ट्रार श्री अब्दुल हमीद (आईपीएस) द्वारा जारी सूचना के अनुसार  पैगम्बर मोहम्मद साहब के जीवन एवं शिक्षा से संबंधित पुस्तकों की एक प्रदर्शनी मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी में की जाएगी जिसका आनलाइन उद्घाटन प्रातः 10ः45 बजे किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त प्रातः 11 बजे वेबेक्स माध्यम से मुख्य कार्यक्रम का आयोजन सर सैयद हाउस के तत्वाधान में किया जाएगा जिसमें कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे तथा  अतिथि वक्ता धर्मशास्त्र संकाय के पूर्व डीन प्रोफेसर सैयद फरमान हुसैन को शाल प्रस्तुत कर उनका स्वागत करेंगे। इसके अतिरिक्त सह कुलपति प्रोफेसर ज़हीरउद्दीन प्रोफेसर सउद आलम कासमी को शाल प्रस्तुत करेंगे।

उक्त दोनों धर्म शास्त्री पैगम्बर मोहम्मद साहब के जीवन एवं शिक्षा पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे तथा विश्वविद्यालय के छात्र पैगंबर मोहम्मद साहब के आदर में काव्यांजलि प्रस्तुत करेंगे।

ईद मिलाद-उन-नबी के जलसे में भाग लेने के इच्छुक लोग इवेंट नंबर 1708669048 और पासवर्ड MALnSS2020 द्वारा वेबेक्स लिंक https://amu.webex.com/amu/onstage/g.php?MTID=e420b2339830f5ca5200b418c74c62e91 पर कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here