अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भाषा विज्ञान विभाग में जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत शिक्षकों और कर्मचारियों ने ईमानदारी और सत्यनिष्ठा का संकल्प लिया।
प्रोफेसर एम०जे० वारसी (अध्यक्ष, भाषाविज्ञान विभाग) ने संकल्प दिलाते हुए भ्रष्टाचार के उन्मूलन और संचालन के सभी पहलुओं में ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई। संकल्प में दोहराया गया कि हम किसी भी भ्रष्ट व्यवहार का हिस्सा नहीं बनेंगे और हम भ्रष्टाचार के मामलों को पूरी सख्ती के साथ निपटाइंगे।
एक अन्य कार्यक्रम के अंतर्गत वीमेंस कालिज में भारत सरकार के आहवान पर भारत के गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को ”राष्ट्र एकता दिवस” के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर ”राष्टीयª एकता दिवस शपथ” का भी आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्या प्रोफेसर नईमा खातून ने अपने संबोधन में कहा कि प्रथम गृहमंत्री एवं सूचना व प्रसारण मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत के रष्ट्रीय आंदोलन को वैचारिक एवं क्रियत्मक रूप से एक नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि देश की एकता एवं अखण्डता के लिये सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयासों को भुलाया नहीं जा सकता।
प्रधानाचार्या प्रोफेसर नईमा ख़ातून ने इस अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखण्डता, और सुरक्षा को बनाये रखने हेतु सवंय को समर्पित करने तथा इस उद्देश्य एवं संदेश को दूसरों तक पहुंचाने, देश की आंत्रिक सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पूर्ण योगदान देने की शपथ दिलाई।