AMU : में वातावरण को स्वच्छ तथा हरा भरा रखने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर वृक्ष लगाये गए

0
112

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बेगम अजीज़उन निसा हाल में वातावरण को स्वच्छ तथा हरा भरा रखने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर वृक्ष लगाये गए हैं। इसके साथ ही हाल परिसर में औषधीय पौधों का एक हर्बल गार्डन भी विकसित किया गया है, जिसका उद्घाटन प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ तथा संरक्षक, एएमयू महिला क्लब, डा० हमीदा तारिक ने किया।


इस अवसर पर प्रोवोस्ट प्रोफेसर सबुही खान, प्रोफेसर शुजाउद्दीन (पूर्व प्रभारी, भूमि और उद्यान विभाग), प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी (प्राचार्य, जेएन मेडिकल कालिज), प्रोफेसर अजारमी दुख्त सफवी, प्रोफेसर ज़की अनवर सिद्दीकी तथा प्रोफेसर आसिफ शुजा उपस्थित थीं।
डा० हमीदा तारिक ने हाल में हरा-भरा वातावरण प्रदान करने के लिए प्रोवोस्ट और उनकी टीम के सदस्यों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि हरियाली और पेड़ एक स्वस्थ वातावरण बनाते हैं और स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण हैं।
प्रोवोस्ट प्रोफेसर सबुही खान ने कहा कि बेगम अजीज-उन-निसा हाल में एक हजार से अधिक पौधे लगाए गए हैं। डा० फौजिया नौशीन और डा० सुंबुल रहमान (पर्यावरण संरक्षण समिति, एएमयू महिला क्लब) ने हर्बल गार्डन में पौधों के बारे में विस्तार से बताया। मेहमानों ने हर्बल गार्डन का निरीक्षण किया और अपने हाथों से कुछ पौधे लगाए।
साहित्यिक और सांस्कृतिक वार्डन सुश्री अलीशा इबकार ने इस अवसर पर कविताओं का पाठ किया। कार्यक्रम के अंत में, रबाब खान ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के आयोजन में वार्डन डा० जरीन इमरान, रफीदा सिद्दीकी, डा० अशफिया निशात, डा० हशनूद, मुनज्ज़ नियाज तथा नोवेला का विशेष योगदान रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here