एएमयू विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर शकील अहमद समदानी ने राईर्टस नेस्ट नामक वेबसाइट द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार नई शिक्षा नीति 2020 विषय पर बतौर मुख्य अतिथि व्याख्यान दिया। यह वेबसाइट एएमयू के विधि संकाय के छात्रों द्वारा तैयार की गई है।
प्रोफेसर समदानी ने इस अवसर पर कहा कि नई शिक्षा नीति में देश एवम देशवासियांे के लिए बहुत अच्छी नीति बनाई गई है और इससे करोड़ांे छात्र-छात्राओ को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने नई शिक्षा नीति में तीन वर्ष के बच्चों को भी शामिल किया है जिससे समाज के कमजोर, निर्धन बच्चों को भोजन के अलावा शिक्षा की सुविधा भी उपलब्घ हो सकेगी। प्रोफेसर समदानी ने कहा कि नई शिक्षा नीति में विश्व स्तर के लगभग सौ केन्द्र भारत में खोलने की बात कही गई है जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार के अलावा शिक्षकों एवं छात्रों में प्रतिस्पर्धा का माहौल पैदा होगा। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा का बजट बढ़ाकर 6 प्रतिशत करने जा रही है जो कि एक बड़ी उपलब्धि होगी। प्रोफेसर शकील समदानी ने कहा कि उच्च शिक्षा में 50 प्रतिशत छात्रों को लाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है वह सराहनीय है। उन्होंने समाज के शोषित एवं वंचित तथा अल्पसंख्यकों का आव्हान किया है कि अगर उन्हें नई शिक्षा नीति में कोई कमी लगती है तो उसमें सुधार के लिए सरकार को अपनी भावनाआंे से अवगत करा सकते हैं, क्यों कि यह एक नीति है कानून नहीं है।
उन्होंने राईर्टस नेस्ट की पूरी टीम को वेबसाइट प्रारंभ करने के लिए शुभकामनायें दीं। राईर्टस की सीईओ सौम्या अग्रवाल ने आभार जताया। अतिथि का परिचय यश अग्रवाल ने कराया।