AMU : “सर्तक भारत, समृद्ध भारत“ अभियान के अंर्तगत “सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा“ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0
114

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वीमेंस कालिज में केन्द्रीय सर्तकता आयोग के “सर्तक भारत, समृद्ध भारत“ अभियान के अंर्तगत “सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा“ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करने की प्रतिज्ञा की गई। केन्द्रीय सर्तकता आयेाजन, नई दिल्ली द्वारा “विजीलेंस अवेयरनेस वीक-2020“ का आयोजन 27 अक्टूबर से 9 नवम्बर 2020 के मध्य आयेाजित किया जा रहा है। जिसके तहत “सर्तक भारत, समृद्ध भारत“ का संकल्प लिया जा रहा है। वीमेंस कालिज में भी आज सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा का आयोजन कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किया गया। इसमें प्रिंसिपल प्रोफेसर नईमा खातून ने कहा कि भ्रष्टाचार देश की आर्थिक राजनीतिक एवं सामाजिक प्रगति में एक बड़ी बाधा उत्पन्न कर रहा है। इसकेा समाप्त करने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए। हम सब को भी यह प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों का पूर्णतः पालन करेंगे।


इस अवसर पर प्रिसिपल प्रोफेसर नईमा खातून ने सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करने, निजी आचरण में ईमानदारी बरतने, भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट संबंधित एजेंसी को उपलब्ध कराने, रिश्वत न लेने और न देने और सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करने आदि की प्रतिज्ञा दिलाई।
इस अवसर पर टीचिंग, नानटीचिंग स्टाफ ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए शिरकत की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here