AMU : अटल आनलाइन फैकल्टी डावलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

0
85

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कम्पयूटर साइंस विभाग द्वारा डाटा साइंस पर पांच दिवसीय अटल आनलाइन फैकल्टी डावलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सहकुलपति प्रोफेसर जहीरउद्दीन ने कहा कि वर्तमान समय में डाटा साइंस की अहमियत बहुत बढ़ गई है और इसके विशेषज्ञों की बाजार में काफी मांग है।

विभाग के अध्यक्ष और फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम के कन्वीनर प्रोफेसर रफीकउज्जमा खान ने कहा कि शिक्षाविद और शोधकर्ताओं के लिए डाटा साइंस की जानकारी बहुत उपयोगी है। उन्होंने एफडीपी को पूर्ण रूप से सहयोग के लिए कुलपति प्रोफसर तारिक मंसूर और डीन प्रोफेसर काजी मजहर अली का विशेष तौर पर आभार जताया। उपस्थितजनों का आभार डा0 फैसल अनवर ने जताया।

0
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here