AMU : 17 अक्टूबर 2020 को आनलाइन टूरिज्म स्टूडेंट्स फेस्टिवल का आयोजन

0
55

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय स्वयंसेवी संगठन न्यू टूरिज्म फाउंडेशन (एनटीएफ) के सहयोग से 16-17 अक्टूबर 2020 को आनलाइन टूरिज्म स्टूडेंट्स फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है। इसका उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों, पर्यटन उद्योग और छात्रों को एक मंच पर लाना है।

कामर्स संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर इमरान सलीम ने कहा कि एएमयू में मास्टर आफ ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट के पांच छात्रों, शाहरुख, राहुल चैहान, सिबते सुग़रा, राघव अरोड़ा और आशीष सिंह को इस महोत्सव के लिए स्वयंसेवक बनाया गया है।

कामर्स विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर नवाब अली ख़ान ने कहा कि इस महोत्सव में सामुदायिक और स्थायी पर्यटन, पर्यटन में प्रौद्योगिकी, उपभोक्ता व्यवहार, एमआईसीई पर्यटन, पर्यटन पत्रकारिता, ब्लागर्स, फोटोग्राफर, पर्यटन अनुसंधान, खेल पर्यटन, धरोहर पर्यटन, ब्रांड अतुल्य भारत, सिविल एविएशन और अन्य संबंधित विषयों में अलग-अलग सत्र होंगे।

महोत्सव समन्वयक प्रोफेसर शीबा हामिद (समन्वयक, एमटीटीएम) ने कहा कि वक्ताओं में पर्यटन मंत्री, सचिव (पर्यटन विभाग) और पर्यटन उद्योग के विशेषज्ञ शामिल होंगे। इसमें कालिज बैंड, थियेटर, संगीत आदि की प्रस्तुति भी की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here