AMU – न्यूरोइमेजिंग तकनीकों के उपयोग के लिए केंद्रीय और परिधीय तंत्रिका तंत्र की समस्याओं के निदान और लक्षण

0
91

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कालिज के रेडियोनैग्नोसिस विभाग द्वारा  न्यूरोडाडोलाजी विषय पर आयोजित आनलाईन सीएमई में व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए फिलाडेल्फियाअमेरिका के थॉमस जेफरसन अस्पताल के प्रसिद्ध न्यूरोरेडियोलॉजिस्ट डा० दिनेश शर्मा ने न्यूरोइमेजिंग तकनीकों के उपयोग के लिए केंद्रीय और परिधीय तंत्रिका तंत्र की समस्याओं के निदान और लक्षण समेत विभिन्न विषओं पर प्रकाश डाला। उक्त सीएमई के अंतर्गत यह प्रथम व्याख्यान था। इसके अतिरिक्त डादिनेश शर्मा द्वारा 24 सितंबर, 1 अक्टूबर, 8 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को अन्य व्याख्यान प्रस्तुत किये जाएंगे।
रेडियोडायग्नोसिस विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर इब्ने अहमद ने कहा कि इस सीएमई में मस्तिष्करीढ़सिर और गर्दन की समस्याओं से संबंधित न्यूरोरेडियोलाजी के मुख्य विषयों पर डा० दिनेश शर्मा ने महत्वपूर्ण चर्चा की तथा एक्स-रेचुंबकीय अनुनाद छवियों और कम्प्यूटेड टोमोग्राफी स्कैन की व्याख्या सहित मस्तिष्क और रीढ़ के एंजियोग्राफिक अध्ययन के बारे में बताया।
कार्यक्रम के समन्वयक जेेएन मेडीकल कालिज के रेडियोडायगनाॅसिस विभाग के डा० एस एम दानिश कसीम तथा डा० मेहताब अहमद ने कहा कि सीएमई में विभाग के जूनियर तथा सीनियर रेजीडेन्स के लिए परिचर्चा सत्र तथा केस स्टडी भी शामिल है।
डा० दिनेश शर्मा के व्याख्यान में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी वीडियो कान्फ्रेंसिंग लिंक http://us02web.zoom.us/j/7521897629  पर उपरोक्त तिथियों में बजे से मीटिंग आईडी 7521897629 पर लागइन कर सकते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here