AMU के विधि संकाय की ला सोयाइटी के पदाधिकारियों की शिक्षा सत्र 2020-1 के नामो घोषणा

0
119

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विधि संकाय की ला सोयाइटी के पदाधिकारियों की शिक्षा सत्र 2020-1 के नामो घोषणा कर दी गई है।
विधि संकाय के डीन और ला सोसाइटी के अध्यक्ष प्रोफेसर शकील अहमद समदानी ने बताया कि एलएलएम द्वितीय वर्ष की छात्रा हिबा ज़हीर को उपाध्यक्ष, बीएएलएलबी चतुर्थ वर्ष की छात्रा आयशा नासिर अल्वी को सचिव तथा बीएएलएलबी चतुर्थ वर्ष की छात्रा सौम्या अग्रवाल को मूट कोर्ट की सचिव चयनित किया गया है।
संयुक्त सचिव के रूप में चुने गए चार छात्रों में शुभम कुमार (बीएएलएलबी, चतुर्थ वर्ष), मोहम्मद आमने आलम ( बीएएलएलबी, चतुर्थ वर्ष), एकता वाष्र्णेय (बीएएलएलबी, तृतीय वर्ष) और खदीजतुल कुबरा (बीएएलएलबी, द्वितीय वर्ष) शामिल हैं।
कैफ सिद्दीकी (बीएएलएलबी, पंचम वर्ष) को, ला सोसायटी रिव्यू का नया संपादक घोषत किया गया है जबकि रजत शांडिल्य (बीएएलएलबी, तृतीय वर्ष), महलाका अबरार (बीएएलएलबी, द्वितीय वर्ष) और शिफा कुरैशी (बीएएलएलबी, द्वितीय वर्ष) को संयुक्त संपादक बनाया गया है।
मोहम्मद काशिफ सुल्तान (बीएएलएलबी, पंचम वर्ष) को मीडिया कमेटी इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई है जबकि अदील शेरवानी (बीएएलएलबी, पंचम वर्ष), पुनीत कुमार (बीएएलएलबी, तृतीय वर्ष) और इशांत गर्ग (बीएएलएलबी, तृतीय वर्ष) को मीडिया समिति के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। प्रोफेसर समदानी ने सभी चयनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वह सोसाइटी की शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here