AMU : सिविल सेवा कोचिंग प्रोग्राम के अंतर्गत उम्मीदवारों के लिए अंग्रेजी तथा हिंदी भाषाओं में 37 आनलाइन माक टेस्ट सीरीज

0
99

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए), सिविल सेवा कोचिंग प्रोग्राम के अंतर्गत उम्मीदवारों के लिए अंग्रेजी तथा हिंदी भाषाओं में 37 आनलाइन माक टेस्ट सीरीज आयोजित करेगी।

आरसीए के निदेशक प्रोफेसर इमरान सलीम ने बताया कि टेस्ट में वह छात्र भी भाग ले सकेंगे जिन्होंने आरसीए के सिविल सेवा कोचिंग प्रोग्राम 2020-21 में प्रवेश के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि इस टेस्ट में आरसीए के पंजीक्रत उम्मीवार निशुल्क भाग ले सकते हैं जबकि आरंभ के 3 टेस्ट में कोचिंग में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार भी निशुल्क भाग ले सकते हैं।

प्रोफेसर सलीम ने बताया कि इस टेस्ट का आयोजन 15 नवंबर से प्रत्येक रविवार को किया जाएगा तथा इससे संबंधित विस्तृत जानकारी ­­­https://www.amu.ac.in/rcaacademy.jsp?did=10015 तथा फोन नम्बर 7906631262/7895702533  प्राप्त की जा सकती है।

आरसीए द्वारा इच्छुक उम्मीदवारों को 21 नवंबर तक सिविल सेवा, न्यायिक सेवा तथा कर्मचारी चयन आयोग-संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भी आमंत्रित किया गया है। कोचिंग प्रोग्राम में अल्पसंख्यक, महिला, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों, जिन्होंने अपना स्नातक पूरा कर लिया है, को आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

प्रोफेसर इमरान सलीम ने बताया कि प्रवेश परीक्षा 7 दिसंबर को श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर), मालप्पुरम (केरल), मुर्शिदाबाद (बंगाल), पटना (बिहार), नई दिल्ली और लखनऊ और अलीगढ़ में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। श्रीनगर, मालप्पुरम, मुर्शिदाबाद, किशनगंज तथा अलीगढ़ के  केन्द्रों पर 8 दिसंबर को न्यायिक सेवा परीक्षा के कोचिंग कार्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। एसएससी-सीजीएल कोचिंग कार्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को केवल अलीगढ़ में आयोजित की जाएगी।

प्रोफेसर सलीम ने बताया कि छात्रों को शिक्षकों से परिचित कराने के उद्देश्य से एक विशेष ऑनलाइन व्याख्यान श्रृंखला ”नो योर फैकल्टी” का आयोजन 15 से 21 नवंबर तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में छात्रों को प्रेरित करने के लिए नव नियुक्त सिविल सेवकों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here