अवधनामा संवाददाता
मथौली बाजार, कुशीनगर। केंद्रीय बोर्ड परीक्षा में नगर पंचायत मथौली के वार्ड नंबर दस वीर सावरकर नगर (फरदहां) निवासी प्रसिद्ध व्यवसाई सुखचंद्र उर्फ पप्पू रस्तोगी की बेटी अमृता रस्तोगी ने दसवीं में 93 फीसदी अंक पाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। अमृता ने बताया कि यह उपलब्धि अपने माता–पिता व गुरुजनों के आशीर्वाद से प्राप्त किया है।
बता दें कि कप्तानगंज नगर के चिलवान में स्थित द क्रिसेंट स्कूल की मेधावी छात्रा अमृता रस्तोगी शुरू से ही पढ़ने में तेज तर्रार थी। स्कूल के नियम व सिस्टम के प्रति अपने को ढालने का हमेशा प्रयासरत थी। अमृता अपनी कड़ी मेहनत से दसवीं में 93 फीसदी अंक पाकर कामयाबी चूमी है। इसके उपलब्धि पर माता सरिता देवी व पिता पप्पू रस्तोगी ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। इस उपलब्धि पर भाजपा के जिला महामंत्री राणा प्रताप राव ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में मिली सफलता एक दिन के परिश्रम का परिणाम नहीं होता है। इसके लिए निरंतर परिश्रम करना पड़ता है। इसलिए विद्यार्थियों को लक्ष्य बनाकर उसे पाने के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पढ़ाई करनी चाहिए। अमृता के इस उपलब्धि पर नगर पंचायत अध्यक्ष मथौली नवरंग सिंह, सपा नेता राकेश यादव भोला भाई, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मेहंदी हसन, पूर्व ग्राम प्रधान बृजेश यादव,रामप्रित रस्तोगी, चितरंजन रस्तोगी, सत्य प्रकाश जायसवाल, दीनानाथ रस्तोगी, राम गोपाल वर्मा, हरेंद्र सिंह, महेंद्र साहनी, विजय गुप्ता, संतोष रस्तोगी, सहित तमाम लोगों ने बधाई दिया।