अवधनामा संवाददाता
ललितपुर (Lalitpur)। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव तथा चौरी-चौरा की ऐतिहासिक घटना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चौरी-चौरा शताब्दी समारोह 04 फरवरी 2021 से प्रारम्भ होकर 04 फरवरी, 2022 तक पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समारोहपूर्वक मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत जिला प्रशासन के समन्वय से जिला खेल कार्यालय के तत्वाधान में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (राष्ट्रीय पर्व) के शुभ अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी रेखा रावत द्वारा ध्वजारोहण के साथ अभिवादन व राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया गया तथा राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ-निरपेक्षता, सामाजिक समरसता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाये जाने पर जोर दिया गया। उक्त अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार वर्मा, स्थानीय खिलाड़ी, खेलप्रेमी एवं जिला खेल कार्यालय, ललितपुर के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार एवं विशिष्ट अतिथि-जिला विद्यालय निरीक्षक रामशंकर का स्वागत क्रीड़ा अधिकारी एवं उप क्रीड़ा अधिकारी ने बुके देकर एवं मुकेश योगी दिव्यांग बास्केटबाल खिलाड़ी द्वारा बैज लगाकर अभिवादन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा स्पोट्र्स स्टेडियम में पौधा रोपित कर वृक्षारोपण किया गया। 05 कि.मी. बालक वर्ग एवं 03 कि.मी. महिला वर्ग की क्रॉसकण्ट्री दौड़ का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रतियोगिता उपरान्त विजेता खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडिय़ों को अपने आशीष वचन से देते हुये पुरस्कार वितरण किया गया। उक्त प्रतियोगिता में 91 बालक एवं 18 बालिकाओं सहित कुल 109 धावकों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक सुनील कुमार, ऋषि राजा, संचित झा, सुख साहब, आशीष, इदरिश, राजेश सिंह, शेर सिंह राणा आदि शामिल हुये। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित कराने में संजीव कुमार वर्मा, सुनील कुमार, नीतेश कुमार राज, नौशाद, लक्ष्मण, मनोज, अशोक ने सहयोग किया। क्रीड़ा अधिकारी रेखा रावत व उप क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से आभार जताया।