सिसवा बाजार(महराजगंज)। गोरखपुर नरकटियागंज रेल मार्ग से होकर चलने वाली मोतिहारी-आनंदविहार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुक्रवार से ठहराव सिसवा बाजार स्टेशन पर सुनिश्चित हो गया। मोतिहारी से चलकर सिसवा स्टेशन पर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची। जहां जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, भाजपा नेता व व्यापारियों ने ट्रेन का स्वागत करते हुए ट्रेन के लोको पायलट को फूलों की माला पहनाई।
इसके पूर्व आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव ने भाजपा की उपलब्धियों को रेखांकित किया। कहा कि सिसवा स्टेशन पर अमृत भारत का ठहराव केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के पहल पर सुनिश्चित किया गया है। इसके उपरांत सांय करीब साढ़े चार बजे अमृत भारत सिसवा स्टेशन पहुंची।
जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा नेताओं व व्यापारियों ने ट्रेन के लोको पायलट संजय चौधरी व तरूण कुमार को माला पहनाकर स्वागत किया। 29 जुलाई से यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन नियमित प्रारंभ हो जाएगी। इस दौरान यातायात डीएसटी अमित मणि त्रिपाठी,निरीक्षक पडरौना चंदन लाल, उद्योग व्यापार मंडल के जिला मंत्री प्रमोद जायसवाल, नगर सभासद जितेंद्र वर्मा, जयप्रकाश भालोटिया, दीपक चौधरी, योगेश जायसवाल, डॉ. महेश सिंह सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।