एमनीव ग्रुप व माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के वार्षिकोत्सव “SAVRAYA-2025” 31 मार्च को

0
31
इटावा। एमनीव ग्रुप व माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के वार्षिकोत्सव “SAVRAYA-2025″31 मार्च को,न्यायमूर्ति रविन्द्र यादव होंगे मुख्य अतिथि,कोरियोग्राफर मुदस्सर खान विशेष अतिथि।एमनीव ग्रुप व माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में आगामी 31 मार्च 2025 को भव्य वार्षिकोत्सव सवराया 2025 का आयोजन किया जा रहा है।इस विशेष अवसर पर न्यायमूर्ति रविन्द्र यादव पूर्व न्यायाधीश इलाहाबाद उच्च न्यायालय,मुख्य अतिथि के रूप में, और बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर मुदस्सर खान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है,और वे इस अवसर को यादगार बनाने के लिए ज़ोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं।वार्षिकोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी,जिसमें नृत्य,नाटक और संगीत की आकर्षक प्रस्तुतियाँ मुख्य आकर्षण होंगी।विशेष रूप से,एक अनोखा और मंत्रमुग्ध कर देने वाला सैंड आर्ट एक्ट भी प्रस्तुत किया जाएगा जिसे प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट वेणुगोपाल द्वारा मंचित किया जाएगा।
विद्यालय के विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम के लिए प्रसिद्ध कोरियोग्राफर रुपसा भट्टाचार्य विशेष प्रशिक्षण दे रही हैं।रुपसा भट्टाचार्य,जो अपनी बेहतरीन नृत्यकला एवं प्रशिक्षण कौशल के लिए जानी जाती हैं,विद्यार्थियों को शानदार प्रस्तुति के लिए तैयार कर रही हैं।छात्र-छात्राएँ पूरे जोश, समर्पण और मेहनत के साथ अभ्यास में जुटे हुए हैं ताकि वे कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।एमनीव ग्रुप के चेयरमैन अतिवीर सिंह यादव ने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत गर्व और प्रसन्नता का विषय है कि विद्यालय का वार्षिकोत्सव इतने व्यापक और भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है।
विद्यार्थियों के लिए यह अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर है।मुदस्सर खान जैसी प्रतिष्ठित हस्ती और  न्यायमूर्ति रविन्द्र यादव जैसे गरिमामयी व्यक्तित्व की उपस्थिति विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी।हमारा उद्देश्य शिक्षा के साथ कला और संस्कृति को प्रोत्साहन देना है, ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।वहीं,एमनीव ग्रुप के वाइस चेयरमैन,विकास यादव ने कहा,माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल,इटावा सदैव विद्यार्थियों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करता रहा है।
इस वार्षिकोत्सव के माध्यम से हमारी कोशिश रहेगी कि छात्रों को एक ऐसा मंच उपलब्ध हो,जहाँ वे अपनी प्रतिभा निखार सकें और अपनी मेहनत का उत्कृष्ट परिणाम प्रदर्शित कर सकें।रुपसा भट्टाचार्य,वेणुगोपाल और मुदस्सर खान जैसे विशेषज्ञों की उपस्थिति विद्यार्थियों को कला के विभिन्न आयामों में नई दिशा प्रदान करेगी।विद्यालय के प्रिंसिपल पंकज शर्मा ने कहा,छात्रों के समर्पण और उत्साह को देखकर हमें बेहद गर्व महसूस हो रहा है। वे अपनी प्रस्तुतियों को आकर्षक बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।इस आयोजन के माध्यम से हम न केवल उनकी कला को मंच प्रदान कर रहे हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और अनुशासन जैसे महत्वपूर्ण गुणों को भी विकसित कर रहे हैं।हमें विश्वास है कि 31 मार्च का दिन हमारे विद्यालय के इतिहास में एक यादगार दिन के रूप में दर्ज होगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here