Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeItawaएमनीव विज़न स्कूल के सितारे अर्पित यादव व तेज प्रताप का सीबीएसई...

एमनीव विज़न स्कूल के सितारे अर्पित यादव व तेज प्रताप का सीबीएसई नेशनल के लिए चयन

एमनीव विज़न स्कूल के ग्राउंड में किया गया कठिन परिश्रम,अनुशासन और समर्पण रंग लाया

इटावा। एमनीव विज़न स्कूल ने सेठ एम. आर.जयपुरिया स्कूल,कानपुर रोड, लखनऊ में 19 से 21 जुलाई 2025 तक आयोजित तीन दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025-26 में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया।उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया,जहाँ एमनीव विज़न स्कूल के प्रतिभागियों ने अनुशासन,समर्पण और टीम भावना का परिचय देते हुए कई पदक अपने नाम किए।खेल शिक्षक सौरभ कुमार और सहायक शिक्षिका सुश्री नूरी ने छात्रों का हर स्तर पर मार्गदर्शन और सहयोग किया,जिससे उनका उत्साह बना रहा।

विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया। कक्षा 8 के अर्पित यादव ने लॉन्ग जंप में स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।कक्षा 9 के तेज प्रताप ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक तथा शॉट पुट में रजत पदक हासिल किए।वहीं,कक्षा 11 के असित कुमार ने लॉन्ग जंप में कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।अर्पित यादव और तेज प्रताप अब सीबीएसई राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

इस सफलता का श्रेय छात्रों के साथ-साथ खेल शिक्षक सौरभ कुमार के रणनीतिक प्रशिक्षण और अथक मेहनत को जाता है, जिन्होंने छात्रों को हर परिस्थिति के लिए तैयार किया।सहायक शिक्षिका सुश्री नूरी ने छात्रों का मनोबल बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।विद्यालय के चेयरमेन अतीवीर सिंह यादव,वाइस चेयरमेन डॉ.विकास यादव,मैनेजिंग डायरेक्टर सलिल यादव एवं प्रिंसिपल पंकज शर्मा ने छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एमनीव विज़न स्कूल के ग्राउंड में किया गया कठिन परिश्रम,अनुशासन और समर्पण आज रंग लाया है।

यह सफलता प्रशिक्षण, पारिवारिक सहयोग और छात्रों की मेहनत का परिणाम है।वे आश्वस्त हैं कि विद्यालय के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।विद्यालय परिवार ने सभी विजेता छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर चीफ़ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफ़िसर मनोज श्रीवास्तव,मोहम्‍मद आरिफ,प्रोग्राम हेड विनय शील पठानिया तथा सभी शिक्षकों ने विजेता छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular