अमित शाह करेंगे राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के आपदा प्रबंधन मंत्रियों के साथ बैठक

0
233

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आपदा प्रबंधन मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। दिन भर चलने वाली बैठक में गृह मंत्रालय, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला भी शामिल होंगे।

आपदा प्रबंधन में भारत के समक्ष चुनौतियों पर विचार करते हुए बैठक में इन चुनौतियों के अगले चरण से निपटने की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही गई है।

यह बैठक आपदा प्रबंधन को राहत-केंद्रित, पूर्व-चेतावनी-केंद्रित, सक्रिय और प्रारंभिक तैयारी-आधारित बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समग्र दृष्टिकोण का हिस्सा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here