अमित शाह 10 और 11 जून को चार राज्यों में जनसभा को करेंगे संबोधित

0
212

 मोदी सरकार की उपलब्धियों का करेंगे बखान

नई दिल्ली। भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी के कार्यक्रमों के तहत 10 और 11 जून को चार राज्यों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनकी आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम में भी रैली होने की संभावना है, जहां इस बात की अटकलें हो रही हैं कि क्या हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी में दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद भाजपा एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी के साथ हाथ मिला लेगी।
आंध्र प्रदेश में जनसभा को संबोधित करेंगे शाह
अमित शाह रविवार को आंध्र प्रदेश में जनसभा को संबोधित करेंगे और लोग नए गठबंधन के संदर्भ में राज्य के लिए भाजपा की राजनीतिक योजनाओं पर उनके संबोधन में किसी संदेश की उत्सुकता से तलाश करेंगे। राज्य की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस अब तक प्रमुख मुद्दों पर केंद्र सरकार का समर्थन करती रही है।
तिरुपति, पाटन और नांदेड़ में रैली करेंगे शाह
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी 10 जून को राज्य के तिरुपति में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। वह तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा भी करेंगे। शाह शनिवार को गुजरात के पाटन और महाराष्ट्र के नांदेड़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
वेल्लोर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे शाह
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि शाह नांदेड़ में हजूर अचलनगर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे। वह आंध्र प्रदेश की यात्रा से पहले रविवार को तमिलनाडु के वेल्लोर में एक सभा को संबोधित करेंगे। सरकार की वर्षगांठ के अवसर पर भाजपा 30 मई से

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here