बेंगलुरू। कर्नाटक में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- कांग्रेस और जेडीएस वंशवादी पार्टियां हैं। ये लोग कर्नाटक के लिए कुछ भी अच्छा नहीं कर सकते। एक तरफ मोदी की भाजपा है और दूसरी तरफ राहुल बाबा की टुकड़े गैंग कांग्रेस है। आपको इनके बीच ही चुनाव करना है।
शाह ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा पर भरोसा जताने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देगी। कर्नाटक को पांच साल के भीतर दक्षिण भारत में नंबर एक बना देगी। भाजपा कर्नाटक में पूर्ण बहुमत के लिए लड़ रही है।
कांग्रेस सरकार ने वापस लिए पीएफआई के खिलाफ केस
अमित शाह ने कहा- जेडीएस को दिया गया आपका एक-एक वोट कांग्रेस पार्टी को जाने वाला है। कांग्रेस को दिया गया एक-एक वोट सिद्धारमैया और दिल्ली में बनी उनकी एटीएम सरकार को जाने वाला है। उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने पीएफआई को बैन किया है। लेकिन, जब कांग्रेस का शासन था तो पीएफआई के खिलाफ 1,700 मामलों को वापस लिया गया।
शिवकुमार-सिद्धारमैया की लड़ाई से नहीं होगा कल्याण
गृहमंत्री शाह ने आगे कहा- मुख्यमंत्री पद के लिए डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया… दोनों लड़ रहे हैं। इनकी लड़ाई से कर्नाटक का कल्याण नहीं होगा। कर्नाटक का कल्याण करना है तो भाजपा की सरकार ही प्रदेश में बनानी होगी, तभी राज्य का विकास होगा।
कश्मीर में किसी ने पत्थर फेंकने की हिम्मत नहीं की
उन्होंने कहा- राहुल गांधी ने धारा-370 को खत्म करने पर दावा किया कि इससे खूनखराबा हो सकता है। लेकिन, किसी ने भी पत्थर फेंकने की हिम्मत नहीं की।
अमित शाह बोले- कांग्रेस- जेडीएस वंशवादी:कर्नाटक की सभा में कहा- एक तरफ मोदी की भाजपा, दूसरी तरफ राहुल की टुकड़े गैंग
Also read