केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अभाविप के स्थापना दिवस की बधाई दी

0
111

केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीयमंत्री शाह ने एक्स हैंडल पर बधाई संदेश में स्वामी विवेकानंद के चित्र के साथ वीडियो भी अपलोड किया है।

उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा है,” राष्ट्रभक्ति के संस्कारों से विद्यार्थियों को सींचने वाले विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस की परिषद के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाए।
आपातकाल के विरुद्ध व्यापक आंदोलन हो या पूर्वोत्तर में घुसपैठ की समस्या को राष्ट्रीय चिंता का विषय बनाना हो, अभाविप ने अपने कार्यों के माध्यम से देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया है।”

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा है, ” स्वामी विवेकानंद जी के विचारों व ज्ञान, शील और एकता के मंत्र के साथ युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने के कार्य में अभाविप और भी अधिक सफलता प्राप्त करे, ऐसी कामना करता हूं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here