बिहार मे जिला पूर्ति अधिकारी पद पर चयनित हुए अमित कुमार सिंह

0
111
Amit Kumar Singh selected as District Supply Officer in Bihar

अवधनामा संवाददाता

देवरिया (Devariya) अमित कुमार सिंह पिता जय शंकर सिंह माता मीना सिंह बाबा  सूर्यपाल सिंह भाई आलोक सिंह और अनुराग सिंह सभी बहुत खुश थे ।और उनके बाबा ने कहा कि हमे अपने नाती पर बहुत  गर्व है।मै बहुत खुश किस्मत हूँ।और भगवान प्रार्थना करता हूँ कि मेरा नाती ऐसे ही आगे बढता रहे। वहा के लोगो का कहना है ।कि अमित बचपन से ही पढाई मे होनहार थे। पहले शाखा प्रबंधक बैंक  आँफ बड़ोदा आज़मगढ़ मे थे।इसके बाद  वर्तमान  ज़िला युवा कल्याण अधिकारी , गोरखपुर मे तैनात है।अमित मूल रुप रामपुर लिट्टिहाँ भाटपार रानी  देवरिया के रहनेवाले है।इनकी शिक्षा बीटेक मकैनिकल इंजीनियरिंग रामस्वरूप कॉलेज लखनऊ मे और प्राथमिक शिक्षा परमार पब्लिक स्कूल भाटपार रानी मे हुई।तथा हाई स्कूल व इन्टरमीडिएट सेंट्रल एकडमी देवरिया के राम नाथ मुहल्ले मे रह कर किये थे। अमित सिह दूसरी  बार जिले का नाम रौशन किया है। इनके घर पर बधाई देने वालो का ताता लगा रहा बधाई देने भाजपा नेता अमित सिह बबलू और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here