राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष बने अमित खरे बाल्मीकि

0
101

 

 

अवधनामा संवाददाता

सजातीय बंधुओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत
ललितपुर। राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग भारत के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बोहोत्रा के द्वारा ललितपुर जिलाध्यक्ष अमित खरे बाल्मीकि को बनाया गया है। जिससे ललितपुर बाल्मीकि समाज ने हर्ष जताया। जिलाध्यक्ष अमित खरे बाल्मीकि के शुभचिंतको द्वारा उन्हें फूलमाला पहनाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अन्त में जिलाध्यक्ष अमित खरे बाल्मीकि ने कहा कि वो सदैव समाजहित देशहित के लिए समर्पित रहकर अपने कर्तव्य का निर्वाहन करतें रहेगें। साथ ही प्रत्येक समस्याओं के निराकरण के लिए शासन प्रशासन को अवगत कराते रहेगें। इस मौके पर अमित करोसिया, अजय झंझोट, विनीत बाबा बाल्मीकि, कपिल घावरी, ओमप्रकाश अहिरवार, रजनीश सफेरा, अमरदीप नरवारे, राहुल घावरी, सनी बाबरा, सुमित खरे, कपिल पटवा, सौरभ जैन, शुभम राठौर, सचिन पंथ, प्रांजल श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here