कोरोना से अमीर उल हिंद कारी उस्मान मंसूरपुरी का निधन

0
86

 

Amir ul Hind Kari Usman Mansoorpuri dies from Corona

अवधनामा संवाददाता

फ़िरोज़ ख़ान देवबंद।(Firoz Khan Deoband)  कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को इस्लामिक जगत की जानी मानी शख्सियत अमीर उल हिंद मौलाना कारी मोहम्मद उस्मान मंसूरपुरी का भी कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। वह ७६ वर्ष के थे। मौलाना को तीन दिन पूर्व गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन से इस्लामिक जगत में शोक की लहर है। देर रात मौलाना मरहूम को देवबंद के कासमी कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा।
देश में मुसलमानों के सबसे बड़े संगठन जमीयत उलेमा ए हिन्द (महमूद गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम देवबंद के कार्यवाहक मोहतमिम मौलाना कारी मोहम्मद उस्मान मंसूरपुरी करीब 15 दिन पूर्व कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। जिसके बाद उन्हें होम क्वारंटीन कर दिया गया था। लेकिन तीन दिन पूर्व सांस लेने में तकलीफ होने पर मौलाना को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां गुरुवार रात से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे मौलाना ने अपने जीवन की आखिरी सांस ली और रबबे हकीकी से जा मिले। मौलाना के इंतकाल की खबर जैसे ही देवबंद पहुंची तो इस्लामी हल्कों और देश व दुनिया रह रहे उनके लाखों चाहने वालों और शर्गिदों में गम की लहर दौड़ गई। मौलाना के इंतिकाल को उलेमा ने जमीयत और दारुल उलूम के लिए बड़ा नुकसान करार दिया है। मौलाना मरहूम के इंतिकाल पर दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी, जमीयत उलेमा ए हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी, जमीयत उलमा ए हिंद (अरशद गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी, दारुल उलूम वक्फ के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी, दारुल उलूम वक्फ के शेखुल हदीस मौलाना अहमद खिजर शाह मसूदी, दारुल उलूम ज़िक्रिया देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ़्ती मुहम्मद शरीफ खान क़ासमी ,ऑल इंडिया राब्ता ए  मसाजिद के सेकेट्री मौलाना अब्दुल्लाह इब्न कमर अल्हस्नी ,जे टी एस हुसैन अहमद अलमदनी ख़ानक़ाह देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुज़म्मिल अली क़ासमी ,मदरसा इस्लामिया असगरिया के मोहतमिम मौलाना सय्यद जमील हुसैन,सांसद हाजी फजलुर्रहमान, मशहूर शायर डा. नवाज देवबंदी, पूर्व विधायक माविया अली, मुस्लिम फंड देवबंद के मैनेजर सुहैल सिद्दीकी, पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी समेत नामवर उलमा, बुद्धिजीवियों और राजनीतिक हस्तियों ने दुख व्यक्त करते हुए उनके लिए दुआए मगफिरत की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here