डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र में उप जिलाधिकारी डॉ० संजीव दीक्षित की अध्यक्षता में वसूली कार्य की समीक्षा नायब तहसीलदार महबूब आलम की उपस्थिति में की गई। समीक्षा के दौरान 10 बड़े बाकीदार से संतोष जनक वसूली न पाए जाने पर संबंधित अमीन को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिया गया कि प्रत्येक मद के बड़े बकायेदार की पत्रावली तैयार करें साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि अगले दाखिला पर जिस अमीन की वसूली कम होगी उन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 10 बड़े बकाएदारों की सूची में आशुतोष कुमार जो 311000 – 00 के बकाएदार थे को नायब तहसीलदार तथा शहरयार अमीन के द्वारा पकड़कर तहसील लाया गया बकाएदार आशुतोष श्रीवास्तव के भाई संतोष श्रीवास्तव द्वारा ₹100000 जमा करने एवं 14 दिसंबर 2024 तक संपूर्ण बकाया धनराशि को जमा करने हेतु लिखित रूप से दिए जाने पर बकाएदार आशुतोष श्रीवास्तव छोड़ दिया गया।
दस बड़े बकाएदार से संतोष जनक वसूली न पाए जाने पर संबंधित अमीन को लगाई कड़ी फटकार
Also read