धर्मशाला (हि.स.)। मंडी और शिमला लोकसभा सीट पर दो विधायकों को मैदान में उतारने के बाद कांगड़ा सीट पर भी कांग्रेस अपने तीसरे विधायक एवं कैबिनेट रैंक रघुवीर सिंह बाली को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। वहीं इस इस पूरे सियासी माहौल के बीच आरएस बाली ने भावुक होकर कांग्रेस हाईकमान को एक पत्र लिखा है।
बाली ने पत्र में लिखा है कि मीडिया के माध्यम से बताया जा रहा है कि सर्वे में कांगड़ा लोकसभा से मेरा नाम आया है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मेरे नाम को लेकर चर्चा की गई है। लेकिन, लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर मुझसे अभी तक किसी ने कोई बात नहीं की है। यह मेरे लिए बहुत संवेदनशील विषय है।
हाईकमान को लिखते हुए बाली ने कहा है कि कोई भी निर्णय लेने से पहले मुझसे बात जरूर की जाए ताकि वह नगरोटा बगवां की जनता के साथ बैठ कर कोई निर्णय ले सकें। हालांकि उन्होंने फिलहाल चुनाव लड़ने से साफ तौर पर मना तो नहीं किया है लेकिन इस बाबत गेंद हाइकमान के पाले में डाल दी है।
उन्होंने कहा कि जनता ने अपना प्यार देकर मुझे नगरोटा बगवां में भारी मतों से जिताया है। चुनाव के दौरान नगरोटा बगवां में मैंने पांच हजार रोजगार देने का वायदा किया है। मुख्यमंत्री से कई घोषणाएं और शिलान्यास करवाए हैं। इन कार्योँ को पूरा करना भी जरूरी है। अगर लोकसभा चुनाव लड़ना है तो पहले नगरोटा बगवां की जनता से किए वायदों का समाधान निकालना होगा। मेरे राजनीतिक भविष्य का फैसला नगरोटा बगवां की जनता और कांग्रेस हाईकमान ही करेगा।
बाली ने पत्र में लिखा है कि वह 26 वर्ष से कांग्रेस संगठन में सिपाही के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कभी भी टिकट के लिए न तो लालसा रखी और न ही कभी आवेदन किया। कांग्रेस के प्रति मेरे और मेरे परिवार के समर्पण भाव को देखते हुए मुझे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय सचिव और पश्चिम बंगाल का सहप्रभारी बनाया गया। उन्होंने लिखा है कि उन्होंने दो माह तक प्रदेश भर में रोजगार यात्रा की। एक साल में ही अपने परिवार के दो स्तंभ खो दिए। ऐसे में यह समय उनके लिए काफी सवेंदनशील है।